![]() |
Jio 4G Speed Ko Fast karne Ke New tarike 2018 |
जियो 4G आने के बाद लोगों को सस्ते इंटरनेट की सुविधाएं तो मिल गई लेकिन इंटरनेट की स्पीड आज भी भारत में बहुत कम है लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ तरीकों का प्रयोग कर आप अपने इंटरनेट की स्पीड को बढ़ा सकते हैं?
flight mode
Jio 4G स्पीड को बढ़ाने का सबसे अशा तरीका है कि आप अपने मोबाइल को कुछ देर के लिए flight mode पर डाल दें। इससे आपके मोबाइल में चल रही सभी प्रक्रियाएं बंद हो जाती हैं और आप जब flight mode को हटाते हैं तो आपका मोबाइल वही नेटवर्क चुनता है जिसके सिग्नल मजबूत होते हैं।
Mobile ki cache file
आप का इंटरनेट धीमा चल रहा है तो सबसे पहले आप अपने मोबाइल की कैशे (cache) फ़ाइल को क्लियर करना न भूलें।
Faltu Apps
कई बार हम कुछ ऐसे ऐप्स डाउनलोड कर देते हैं जो आपकी इंटरनेट की स्पीड को कम कर देते हैं इसलिए सतर्क रहें और किसी ऐसे Apps को डाउनलोड ना करें जिसकी वजह से आपकी इंटरनेट स्पीड को कम होने का खतरा हो।
1 comments:
Click here for commentsVery Nice article , thanks for sharing this
ConversionConversion EmoticonEmoticon